अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने युवा खिलाड़ियों को दी शिक्षा

अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने युवा खिलाड़ियों को दी शिक्षा


लखनऊ, 22 नवम्बर (हि.स.)। हमीरपुर जनपद में अंतर्जनपदीय हॉकी टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुंचें अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने युवा खिलाड़ियों को खेल के नियम को ना तोड़ने व ईमानदारी से खेल को खेलते रहने की शिक्षा दी।

दानिश आजाद ने युवा खिलाड़ियों से मुलाकात कर कहा कि भाजपा सरकार खेलो इंडिया के तहत के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। युवा आगे बढ़े यही योगी सरकार की सोच है। हॉकी हमारे देश का खेल है और इसे राष्ट्रीय खेल का गौरव प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि आज के मैच में वाराणसी की टीम ने जीत हासिल की है। वाराणसी के टीम के खिलाड़ियों को मेरी बधाई है तो हारने वाले गाजीपुर जिले की टीम के खिलाड़ियों से अपील है कि खेल भावना को जिंदा रह कर अगले प्रतियोगिता को जीतने की तैयारी में अभी से जुट जायें।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story