राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ सेवा का उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ सेवा का उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न


लखनऊ, 10 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ सेवा गतिविधि, लखनऊ उत्तर का गौ उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में सह प्रांत प्रशिक्षण संयोजक राजेन्द्र के सफल प्रशिक्षण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। लखनऊ उत्तर भाग के विवेकानंद नगर के मूलचंद्र काम्पलेक्स में आयोजित हुए गौ उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटना हुआ। प्रशिक्षण देते हुए राजेन्द्र ने दीपावली के दिये, गणेश लक्ष्मी जी मूर्तियां, धूपबत्ती बनाना सिखाया।

उक्त अवसर पर प्रांत प्रमुख व प्रचारक सर्वजीत ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक आज गौ की सेवा कर रहे हैं। गौ के गोबर से मूर्तियां बनाना सीख रहे हैं जो आने वाले युग का निर्माण करेगी। गोबर से बनी मूर्तियां सीखने के लिए यहां उपस्थित हुए लखनऊ उत्तर भाग के स्वयंसेवकों को बार बार अभ्यास कराना है और मूर्तियां, दिये, धूपबत्ती बनाकर उपयोग करना है। साथ ही इसे अपने आसपास के लोगों के वितरित करते हुए उन्हें भी प्रशिक्षित करना है।

गौ उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रांत के सह संयोजक रामप्रकाश , लखनऊ विभाग संयोजक गोपाल राधे राधे, उत्तर भाग संयोजक शरद, भाग बागवानी संयोजक आशीष, भाग मठमंदिर संयोजक पंकज, नगर संयोजक मनोज, नगर प्रशिक्षण संयोजक राजीव, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रप्रकाश अग्निहोत्री सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद

Share this story