रेलवे वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बनारस की पूनम ने जीता स्वर्ण
Nov 17, 2022, 20:41 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी, 17 नवम्बर (हि.स.)। मुम्बई में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बनारस की पूनम यादव ने 81 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर पूर्वोत्तर रेलवे का मान बढ़ाया है। पूनम यादव की सफलता पर गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय ने भी बधाई दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में तैनात पूनम के साथ महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 05 गोल्ड एवं 01 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मंडल क्रीड़ाधिकारी समीर पॉल ने खुशी जाहिर कर कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे की महिला खिलाड़ियों ने वाराणसी मंडल का नाम बढ़ाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

