आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र 'वोकल फॉर लोकल' : केसरी देवी पटेल

आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र 'वोकल फॉर लोकल' : केसरी देवी पटेल


--लोकल फॉर वोकल देश की आर्थिक गति को मजबूत करने वाला मंत्र : गणेश केसरवानी

प्रयागराज, 23 सितम्बर (हि.स.)। भारत को अगर हमें आत्मनिर्भर बनाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए मूल मंत्र वोकल फॉर लोकल को अपनाना होगा। जिससे लोकल स्तर पर लघु उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन होंगे। इससे बेरोजगारी दूर होगी और भारत आत्मनिर्भर बनेगा, क्योंकि आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र है लोकल फाॅर वोकल।

यह बातें मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सोहबतियाबाग स्थित एक गेस्ट हाउस में सम्बोधित करते हुए कही। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र प्रयागराज द्वारा लोकल प्रोडक्ट को लेकर लगाए गए तीन दिवसीय ’एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी वोकल फॉर लोकल’ का उद्घाटन करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सरकार द्वारा प्रदर्शनी का यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है। इससे समाज के अंदर लोकल प्रोडक्ट की खरीदारी के प्रति जन जागरूकता आएगी।

विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि देश की आर्थिक गति को मजबूत करने वाला मंत्र है लोकल फॉर वोकल। इसी मूल मंत्र को अपनाकर महात्मा गांधी ने स्वदेशी आंदोलन द्वारा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आर्थिक हथियार के रूप में प्रस्तुत किया था। जिससे ब्रिटिश सरकार की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई और देश के खादी ग्रामोद्योग को कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिला। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं के आदर्शों पर चलकर देश के कुटीर एवं लघु उद्योग एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देकर एक आत्मनिर्भर एवं शक्तिशाली एवं स्वरोजगार भारत का निर्माण कर रहे हैं।

भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, यमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती, गंगापार जिलाध्यक्ष अश्वनी दुबे ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे स्वदेशी उत्पादों में ही भारत की झलक दिखाई पड़ती है। जब तक हम अपने यहां के लोकल प्रोडक्ट पर आधारित थे तब हम शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत रहे। क्योंकि हमारे यहां के लोकल प्रोडक्ट के स्तर पर खाने वाली सामग्रियों में शुद्धता होती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया हम सभी अपनी जरूरत की चीजों को अपने लोकल के दुकानदारों से खरीदारी करेंगे जिससे छोटा दुकानदार मजबूत होगा तो देश की आर्थिक शक्ति और मजबूत होगी।

भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी लोकल फॉर वोकल की तीन दिवसीय प्रदर्शनी 25 सितम्बर तक लगी रहेगी। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से हैंड्स इंब्रॉयडरी मूंज प्रोडक्ट, ऑर्गेनिक मसाला, काला नमक, मसाला, कच्ची घानी सरसों तेल, देशी घी, हस्तशिल्प कला, चित्रकला, खादी के कपड़े, आचार, मुरब्बा, शुद्ध पानी, खिलौने, कीटनाशक दवाएं, साबुन, फिनायल, शैंपू, आदि दर्जनों लोकल प्रोडक्ट के स्टाल लगे हैं।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय, रामलोचन साहू, पदुम जायसवाल, राजू पाठक, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, गौरव गुप्ता, भरत निषाद, विजय श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, सत्या जायसवाल, आशीष जायसवाल, अजय अग्रहरि, गौरी शंकर वर्मा, किशोरी लाल जायसवाल, सचिन जायसवाल, दिनेश विश्वकर्मा, आभा सिंह, रेखा यादव, आभा भारती, पूनम द्विवेदी, मीनू पांडे, बबिता जायसवाल, नरसिंह एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story