अगले वर्ष जून माह से बनने लगेगी कानपुर रिंग रोड

WhatsApp Channel Join Now
अगले वर्ष जून माह से बनने लगेगी कानपुर रिंग रोड


-शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात, दिसम्बर 2025 तक बनकर हो जाएगी तैयार

कानपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। शहर में भीषण जाम को देखते हुए कानपुर रिंग रोड बनने की शासन से हरी झण्डी मिल गई है। मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि अगले वर्ष जून माह से कानपुर रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस परियोजना का कार्य तेजी से होगा और दिसम्बर 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मंडलायुक्त ने बताया कि कानपुर रिंग रोड परियोजना शहर के लिए महत्वपूर्ण परियोजना है। 93 किमी लंबी इस परियोजना का निर्माण कार्य जून 2023 से शुरु होगा। परियोजना निदेशक ने बताया कि मार्च 2022 से मुआवजा वितरण धनराशि का काम आरंभ किया गया है और जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जून माह में ही पैकेज प्रथम का निर्माण मंधना से आरंभ हो जाएगा। दिसंबर 2025 तक योजना पूर्ण करने का लक्ष्य है। रिंग रोड परियोजना में सबसे लंबा 3.3 किमी का गंगा नदी में सेतु बनेगा। नौ रेल उपागमी सेतु होंगे और 12 स्थानों से यातायात प्रवेश और निकास होगा। मंडलायुक्त ने बताया कि कानपुर रिंग रोड परियोजना के पूरा हो जाने से कानपुर नगर के आंतरिक क्षेत्रों में जाम मुक्त सुगम यातायात संचालित होने लगेगा। उन्होंने कहा की यह परियोजना कानपुर के औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story