कन्नौज: अखिलेश ने फिर साधा सरकार पर निशाना

WhatsApp Channel Join Now


कन्नौज, 29 जनवरी (हि.स.)। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह पीएफ की रकम निजी संस्थान में लगाने पर यूपी में कार्यवाही हुई। उसी तरह जनता का पैसा डुबोने वाले एसबीआई और एलआईसी के चेयरमैन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा जब यूपी में जेल भेज सकती तो उन्हें क्यों नही भेज रही।

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भी अखिलेश ने कटाक्ष किया कि यह कल हमें तुम्हें भी अमृत नाम दे सकते हैं। बड़े तल्ख अंदाज़ में अखिलेश ने कहा कि कन्नौज की योजनाओं का भी नाम बदल दो, लेकिन काम तो करो। मंदिर न जाने के मामले पर कहा कि बीजेपी किसी को स्वीकार नहीं कर सकती।

आज लखनऊ से इटावा जाते हुए ठठिया कट पर उन्होंने जम्मू कश्मीर में मारे गए मज़दूरों के परिजनों को पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता देकर उनके आंसू पोछे और राज्य एवं केंद्र सरकार से इन परिवारों को पचास पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। लगभग 10 मिनट रुकने के बाद अखिलेश यादव का काफिला इटावा के लिए रवाना हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Share this story