आरआरटीएस परियोजना से संबंधित लंबित मामलों का हो तत्काल निस्तारण : सेल्वा कुमारी
मेरठ, 03 अक्टूबर (हि.स.)। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस परियोजना से संबंधित लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण करने को कहा। इसके लिए सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
आयुक्त सभागार में सोमवार को आरआरटीएस परियोजना के लंबित बिंदुओं को लेकर आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मोदीपुरम डिपो में भू-स्वामित्व का आपसी सहमति से क्रय करना, मेरठ-गाजियाबाद में परियोजना के अन्तर्गत निजी कृषक भूमि का अधिग्रहण करना, भैंसाली बस अड्डे एवं बस डिपो का मोदीपुरम एवं मेरठ दक्षिण स्टेशन के निकट स्थानांतरित करने, टर्मिनल पर सुरक्षा प्रबंधन करने, आरआरटीएस के प्राथमिकता खंड के लिए फीडर बस सर्विस का प्रावधान करना, साहिबाबाद में प्रवेश एवं निकास के निर्माण हेतु यूपीसीडा से संबंधित मुद्दे पर चर्चा करने एवं यूपीपीटीसीएल के अग्रिम लेखों का मिलान समाधान से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
आयुक्त ने इस अंतरर्विभागीय लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई करके परियोजना निर्माण में तेजी लाने को कहा। भैंसाली बस अड्डे को स्थानांतरित किये जाने एवं आरआरटीएस को सौंपे जाने के संबंध में परिवहन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। गाजियाबाद एवं मेरठ जिलाधिकारी को आरआरटीएस परियोजना के अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण की लंबित कार्यवाही को पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर आयुक्त महेन्द्र प्रसाद, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

