इविवि : इतिहास विभाग में पहली बार आयोजित हुआ दीक्षारंभ प्रोग्राम

इविवि : इतिहास विभाग में पहली बार आयोजित हुआ दीक्षारंभ प्रोग्राम


प्रयागराज, 22 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में पहली बार नवप्रवेशी छात्रों के लिए इंडक्शन (दीक्षारंभ) प्रोग्राम “इलाइटेनमेंट (प्रबोधन) 2022“ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवागंतुक छात्रों को सेमेस्टर सिस्टम, पाठ्यक्रम एवं परीक्षा इत्यादि के विषय में जानकारी दी गई।

इविवि की पीआरओ डॉ जया कपूर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों का स्वागत करने के साथ-साथ उन्हें विभाग में अध्यापन की प्रणाली से अवगत कराना है। इस मौके पर छात्रों ने भी कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विभागाध्यक्ष डॉ आलोक प्रसाद ने कहा कि डिजिटल युग में अब नई तकनीकों का उपयोग करके अध्यापन को और अधिक रोचक और प्रासंगिक बनाया जा रहा है और विभाग अध्यापन में नवाचार अपनाने के किए तैयार है।

प्रो ललित जोशी ने कहा कि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ कम से कम एक सांस्कृतिक अथवा स्पोर्ट्स की गतिविधि में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए तभी उनका सर्वांगीण विकास हो पाएगा। डॉ विक्रम ने प्रबुद्धवाद के विषय में बताया और गीत प्रस्तुत किया। डॉ हरीश ने छात्रों एवं अध्यापक के बीच में संवाद पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन हेमा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शोध-छात्र प्रांजल बरनवाल, उद्देश्य शुक्ला, पंकज कुमार चौधरी, संभ्रांत शुक्ला, सुयश मिश्रा, अनिरुद्ध शुक्ला, अजय कुमार, सुशील यादव और डॉ अंशु, आशीष प्रताप यादव, निकिता, सिंह, एकता तिवारी, श्रेयसी पांडे तथा परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर से 150 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story