केला की खेती पर अनुदान देने का जिलों को मिला लक्ष्य, इस वर्ष 23 जिलों में अनुदान देगी सरकार

WhatsApp Channel Join Now
केला की खेती पर अनुदान देने का जिलों को मिला लक्ष्य, इस वर्ष 23 जिलों में अनुदान देगी सरकार


-पिछले वर्ष 29 जिलों के किसानों को मिला था अनुदान

-जिलों के अनुदानों का रकबा भी हुआ कम, सिर्फ रायबरेली का बढ़ा है रकबा

लखनऊ, 18 अगस्त (हि.स.)। राज्य औद्यानिक मिशन के तहत केला टिश्यूकल्चर क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत 23 जिलों के किसानों को ही अनुदान मिल सकेगा, जबकि पिछले वर्ष 29 जिलों के किसानों को अनुदान दिया गया था। अनुदान दिये जाने वाले चयनित जिलों को लक्ष्य भेज दिया गया है। इस वर्ष प्रदेश में 1125 हेक्टेयर भूमि पर उत्पादन के लिए 345 लाख रुपये का अनुदान देगी।

प्रदेश में इस वर्ष अनुदान दिये जाने के लिए जिन जिलों का चयन हुआ है, उनमें सीतापुर को 90 हेक्टेयर, उन्नाव को 30 हेक्टेयर, लखनऊ को 35 हेक्टेयर, रायबरेली को 100 हेक्टेयर, कानपुर नगर को 25 हेक्टेयर, प्रतापगढ़ को पचास हेक्टेयर, कौशांबी को 85 हेक्टेयर, प्रयागराज को 50 हेक्टेयर, बाराबंकी को 80 हेक्टेयर, अयोध्या को 55 हेक्टेयर, सुलतानपुर को 35 हेक्टेयर, सिद्धार्थनगर को 50 हेक्टेयर, बस्ती को 25 हेक्टेयर, संतकबीर नगर को 20 हेक्टेयर, महराजगंज को 55 हेक्टेयर, गोरखपुर को 55 हेक्टेयर, कुशीनगर को 65 हेक्टेयर, बलिया को 25 हेक्टेयर, जौनपुर को 15 हेक्टेयर, गाजीपुर को 45 हेक्टेयर, वाराणसी को 20 हेक्टेयर, भदोही को 15 हेक्टेयर, मीरजापुर को 100 हेक्टेयर केले के पौधरोपण पर अनुदान दिये जाने का लक्ष्य दिया गया है। पिछले वर्ष फर्रुखाबाद, बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में भी टिश्यू कल्चर पर अनुदान दिया गया था लेकिन इस वर्ष इन जिलों को निकाल दिया गया है।

यही नहीं जिन जिलों को अनुदान देने का लक्ष्य दिया गया है, उनमें भी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लक्ष्य को कम कर दिया गया है। सिर्फ रायबरेली जिले को उद्यानमंत्री का वहीं के होने का लाभ विभाग ने दिया है। वहां पर पिछले सत्र में 34 हेक्टेयर पर अनुदान दिया गया था, जबकि इस वर्ष वहां 100 हेक्टेयर पर का लक्ष्य दिया गया है। वहीं गोरखपुर जिले के लक्ष्य को भी इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा कम कर दिया गया है। गोरखपुर में पिछले वर्ष 100 हेक्टेयर पर अनुदान दिया गया था, जबकि इस वर्ष 55 हेक्टेयर भूमि पर ही अनुदान दिये जाने का लक्ष्य दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Share this story