नगर पंचायत पिपरी को मिले भौमिक अधिकार: दिग्विजय सिंह
-खानाबदोश जिन्दगी गुजारने को मजबूर हैं 25 हजार लोग
सोनभद्र, 03 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद की एक मात्र नगर पंचायत पिपरी ऐसी जगह है, जहां पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं बना है। कारण नगर पंचायत के पास अपनी कोई जमीन ही नहीं। वन विभाग, सिंचाई विभाग व अन्य के आपसी खींचतान के कारण नगर पंचायत की करीब 25 हजार आबादी आज भी खानाबदोश की जिंदगी गुजारने को विवश हैं। शनिवार को यह बातें पिपरी चेयरमैन दिग्विजय सिंह ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।
दिग्विजय सिंह ने बताया कि इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री गंभीर है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के पास खुद का भौमिक अधिकार न होने के कारण सरकारी योजनाएं शत-प्रतिशत लागू नहीं हो पा रहा है। आलम यह है कि नगर पंचायत में रहने वाले लोग अगर कोई निर्माण कार्य करते हैं तो कुछ विभागीय कर्मचारी उनका उत्पीड़न शुरू कर दे रहे हैं। 1958 से पिपरी को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है, बावजूद अब तक यहां पर आबाद लोगों को भौमिक अधिकार नहीं मिल पाया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया कि नगर पंचायत में रहने वाले लोगों का ड्रोन सर्वे कराकर उन्हें जमीनी अधिकार दे।
उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाधिकारी एस. राज लिंगम ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट तैयार किया था, जो अभी लंबित है। उन्होंने आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वन व सिंचाई विभाग द्वारा इस मामले को लटकाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि नगर के लोगों का उत्पीड़न बदस्तूर जारी रख सकें। पिछले 5 साल के कार्यकाल में पानी की समस्या के समाधान के लिए 20-5000 लीटर टंकी ओवरटेक पानी टंकी का निर्माण कार्य, विभिन्न वार्डों मे 75 समरसेबल, प्रत्येक वार्ड में लगाया गया। हजारों की संख्या में सड़क पर लाइट लगवाए गए, 50 बेड का अनुकूलित रैन बसेरा का निर्माण कार्य, नगरीय स्वास्थ्य केंद्र का काम शुरू हो गया है, डोंगिया जलाशय को देश का पर्यटन स्थल नौकायान वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की जा चुकी है, तीन ओपन जिम पार्क, इनडोर जिम, 24 घंटे जनसेवा हेतु निशुल्क एम्बुलेंस सैकड़ों नालियों व सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया है, तत्काल पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु उड़ाका दल जल व 20 मिनट के अंदर ही सफाई व्यवस्था कराने हेतु साफ-सफाई उड़ाका दल का गठन समेत अन्य कार्य करवायें गये है।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

