ब्रह्माश्रम महाराज को 'श्रीरामपुष्प विजय रत्न अमृत सागर' की प्रतियां भेंट

WhatsApp Channel Join Now
ब्रह्माश्रम महाराज को 'श्रीरामपुष्प विजय रत्न अमृत सागर' की प्रतियां भेंट


प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के भवानी खेड़ा, भिवानी के विजय कुमार भारद्वाज ने रविवार को अखिल भारतीय दंडी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज को ‘श्रीरामपुष्प विजयरत्न अमृत सागर’ की प्रतियां भेंट किया।

भारद्वाज ने माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड पर लगे चरखी दादरी आश्रम के शिविर में ब्रह्माश्रम महाराज से मुलाकात किया। भारद्वाज ने बताया कि यह उनकी पहली कृति है जो भजन माला है। वह अभी और तीन कृतियों की रचना कर रहे हैं, जिससे सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह रचनाएं वैदिक सनातन धर्म के ऊपर है। श्रीरामपुष्प विजय रत्न अमृत सागर भजन माला है जो बहुत ही सरल और सहज भाषा शैली में लिखी गई है।

स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने विजय कुमार भारद्वाज को बधाई देते हुए कहा कि आज सनातन धर्म को और मजबूती के लिए सबसे जरुरी है कि सहज और सरल शब्दों में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की रचना की जाए। इस दौरान बाबूलाल, कुलदीप शास्त्री, आचार्य सत्यम तिवारी, आचार्य सूरज और आचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Share this story