लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के ऑडिट सप्ताह में हुई प्रतियोगिता

लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के ऑडिट सप्ताह में हुई प्रतियोगिता


--प्रधान महालेखाकार ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

प्रयागराज, 23 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग द्वारा 16-24 नवम्बर तक ऑडिट सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें बुधवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज में अंतर-कार्यालयी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा-प्रथम) बी.के. मोहंती ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया।

उक्त प्रतियोगिता में प्रयागराज स्थित भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के कुल आठ कार्यालयों की द्विसदस्यीय टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक टीम को नैतिक नाम जैसे टीम संकल्प, टीम निश्चय, टीम सत्यनिष्ठा आदि आवंटित किये गये। करीब 90 मिनट की प्रतियोगिता कुल तीन चरणों में संपादित की गई। जिसमें कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी-द्वितीय) की “टीम प्रगति“ विजेता एवं प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय) की “टीम उन्नयन“ को उप विजेता घोषित किया गया।

लेखा परीक्षा अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा-प्रथम) बी.के. मोहंती द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम को निदेशक लेखापरीक्षा (रक्षा सेवाएं) धनलक्ष्मी चौरसिया के पर्यवेक्षण में अम्बरीष श्रीवास्तव, उमाशंकर दूबे एवं कर्नल रॉय डिफेंस एकेडमी की निदेशक अर्चना झा की टीम द्वारा संचालित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story