आईआईटी के साथ डेटा साइंस और एआई के एक्सपर्ट तैयार करेगा सीएसजेएमयू
- आईआईटी के टीचर्स से पढ़ सकेंगे सीएसजेएमयू में एआई और डेटा साइंस की अल्गोरिथम
-दोनों संस्थानों के मध्य मंगलवार को हुआ एमओयू साइन
कानपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और आईआईटी कानपुर मिलकर डेटा साइंस और एआई (आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस) के नए एक्सपर्ट तैयार करेंगे। यह कहना है विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का।
प्रोफेसर पाठक विश्वविद्यालय और आईआईटी के बीच इस कोर्स को लेकर हुए एमओयू साइनिंग सेरेमनी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इसी सत्र से आईआईटी कानपुर के सहयोग से इवन और ऑड सेमेस्टर पैटर्न पर ये कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। 16 सितंबर से विश्वविद्यालय के 600 छात्र-छात्राओं की क्लासेज शुरू कर दी जाएंगी। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी विभागों और शिक्षकों को इसके लिए निर्देशित किया है, ताकि सभी स्टूडेंट्स इससे लाभान्वित हो सकें।
मंगलवार को विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में दोनों संस्थानों के मध्य एमओयू साइन किया गया। जिसके तहत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को एआई और डेटा साइंस की पढ़ाई पढ़नी होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने आईआईटी कानपुर के साथ समन्वय किया है। इस एमओयू के तहत पहले बैच में लीगल स्टडीज, होटल मैनजमेंट, फार्मेसी, हेल्थ साइंस, लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नॉलजी एवं फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। हर सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को शाम 3 से 5 बजे तक इन कक्षाओं में स्टूडेंट्स नए पाठ्यक्रमों के बारे में जान सकेंगे। अगले बैच में शेष विभागों के स्टूडेंट्स की कक्षाएं संचालित होंगी। एआई और डेटा साइंस की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का फीडबैक भी विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन लिया जाएगा।
एमओयू साइनिंग सेरेमनी के अवसर पर प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, आईआईटी कानपुर से प्रो बीबी फणी, डॉ श्रीनिवासन, सीडीसी प्रो राजेश कुमार द्विवेदी, प्रो रोली शर्मा, प्रो सुधांशु पांड्या, डॉ शशिकांत, डॉ अंशु सिंह आदि मौजूद रहे।
टीचर्स भी लगाएंगे क्लास
कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने हर विभाग से एआई और डेटा साइंस की पढ़ाई के लिए टीचर्स को भी निर्देशित किया है। इसके लिए डीन अकादमिक प्रो रोली शर्मा को हर विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर टीचर्स को एआई और डेटा साइंस के लिए प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

