बनारस की बेटी सुधा ने यूपीपीएससी में 11वीं रैंक हासिल की,कांग्रेस के नेताओं ने दी बधाई
वाराणसी, 24 जनवरी (हि.स.)। जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरियां गांव के किसान प्रमोद उर्फ बब्बू सिंह की बिटिया सुधा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामान्य कोटे की परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल की है। सुधा का चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को बिटिया का मान बढ़ाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय और अन्य नेता कुंडरियां पहुंचे। सुधा और उसके परिजनों को बधाई देने के साथ उनका सम्मान किया।
पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि बेटी ने वाराणसी जिले के साथ अपने गांव का मान बढ़ाया है। मेहनत से यह मुकाम सुधा ने हासिल किया है। हम लोग गौरवान्वित हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुधा की उपलब्धि नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, अरुण सिंह, रिंकू सिंह, विकास सिंह, तरंग सेठ आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।