शिक्षकों के लिए समर्पित डॉ तिवारी की होगी ऐतिहासिक जीत : विभवनाथ भारती

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षकों के लिए समर्पित डॉ तिवारी की होगी ऐतिहासिक जीत : विभवनाथ भारती


-कार्यकर्ताओं की मेहनत व शिक्षकों के आशीर्वाद से बनेगा रिकार्ड : बाबू लाल तिवारी

प्रयागराज, 10 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर-बुन्देलखण्डं क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक डॉ.बाबू लाल तिवारी को इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक क्षेत्र का अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने कहा कि डॉ. बाबूलाल तिवारी बहुत ही अनुभवी व शिक्षकों के हितों के लिए समर्पित हैं। इसलिए ऐतिहासिक मतों से जीत सुनिश्चित है।

जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती ने कार्यकर्ताओ संग अपने आवास बैरहाना में बुके भेंटकर मुंह मीठा कराते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. बाबूलाल तिवारी बहुत ही अनुभवी व शिक्षकों के हितों के लिए समर्पित हैं। वहीं डॉ.बाबूलाल तिवारी ने कहा कि जीत मोदी-योगी द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों और कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ शिक्षकों के आशीर्वाद से होगी। डॉ.तिवारी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। दिलीप कुमार चतुर्वेदी और विक्रमादित्य मौर्य ने स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Share this story