अलीगढ़ बनेगा लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट का हब: योगी आदित्यनाथ

-मुख्यमंत्री ने 86.55 करोड़ की 88 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
अलीगढ़, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अलीगढ़ में 86.55 करोड़ रुपए की 88 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नन्हें-मुन्ने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई समेत तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को चेक प्रदान किया।
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़ हार्डवेयर के लिए विख्यात है। यहां केवल ताला ही नहीं बल्कि डिफेंस कॉरीडोर का एक नोड भी बन रहा है। यहां पर हम सेना से जुड़े आयुध के लिए आइटम बनाने की क्षमता रखते हैं और उसके लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर या उस प्रकार के उद्यम को लगाने के लिए तैयारी करनी होगी। जब जेवर एयरपोर्ट बन जाएगा तो यह क्षेत्र लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट का हब बनेगा। यहां लाखों नौजवानों को नौकरी मिलेगी। उसके लिए अभी से तैयारी करें।
एक नए रूप में देश के सामने है अलीगढ़
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अलीगढ़ के विकास के लिए अलग-अलग स्तर पर निरंतर प्रयास हुए। कभी बाबूजी कल्याण सिंह के नेतृत्व में यहां के परंपरागत उद्यम को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए तालानगरी के रूप में उसे आगे बढ़ाने का कार्य किया गया। आज मैं अलीगढ़ के इसी हुनर को एक मंच प्रदान करने के लिए आया हूं। विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।
इसी अलीगढ़ के अंदर ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना हो रही है, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अलीगढ़ आज एक नए रूप में देश के सामने है। डिफेंस कॉरीडोर की स्थापना यहां की जा रही है। इसके माध्यम से यहां के उद्यमियों को अपने हार्डवेयर के उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में मदद मिलेगी।
विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा अलीगढ़
स्थानीय निकाय में भाजपा का प्रचार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर पिछली बार अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बना होता तो स्वच्छता की रैंकिंग में अलीगढ़ को भी वही स्थान प्राप्त होता जो गाजियाबाद को प्राप्त हो गया। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा की तरह हम अलीगढ़ को भी आगे बढ़ा सकते थे। कार्य हुआ, लेकिन उसके साथ एक टीम वर्क काम करता है। आज केंद्र और प्रदेश में एक विचारधारा की सरकार है तो योजनाओं को आसानी से लाने में मदद मिल जाती है। हमने योजनाओं को लागू करने में भेदभाव नहीं किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी प्रबुद्धजनों से यही अपील करने आया हूं कि आपने परिवर्तन की वाहक डबल इंजन की सरकार को देखा है और जब स्थानीय निकायों की संस्थाओं में भी डबल इंजन की सरकार से जुड़ी हुई ही स्थानीय सरकार आएगी तो ये परिवर्तन जनता की बुनियादी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए कार्य करेगा। अलीगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और एटा सांसद राजवीर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।