एकेटीयू का 20वां दीक्षांत समारोह 26 नवम्बर को, 92 मेधावियों को मिलेंगे पदक

WhatsApp Channel Join Now
एकेटीयू का 20वां दीक्षांत समारोह 26 नवम्बर को, 92 मेधावियों को मिलेंगे पदक


- विद्या परिषद की बैठक में पदक और पीएचडी का किया गया अनुमोदन

लखनऊ, 22 नवम्बर (हि.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके पहले कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित विद्या परिषद की बैठक में सभी पदक और पीएचडी का अनुमोदन किया गया।

दीक्षांत समारोह में अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 48348 छात्रों को डिग्री भी दी जाएगी। समारोह में जहां 92 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिया जाएगा, वहीं 81 छात्र-छात्राओं को पीएचडी अवार्ड होगी। इस दौरान पिछली बैठक की कार्यवृत्ति पर मुहर लगी।

उल्लेखनीय है कि एकेटीयू के 20वें दीक्षांत समारोह में बीटेक के 31309, बीफार्मा के 5447, बीएचएमसीटी के 200, बीआर्क के 268, बीएफएडी के 57, बीडेस के 19, एमबीए के 8273, एमसीए के 2571, एमबीए आइएनटी के 52, एमसीए आइएनटी 40, पीएचडी के 81, बीवीवोसी के 16 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story