पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच ने किया दावा, 90 प्रतिशत कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली हेतु किया हड़ताल का समर्थन

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। देश में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर हड़ताल के लिए 90 प्रतिशत कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारियों ने समर्थन दिया है। यह दावा पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच पदाधिकारियों ने वाराणसी में प्रेस वार्ता कर किया। हड़ताल की तैयारी के दृष्टिगत मंगलवार को कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व जिला संयोजक पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के शशिकान्त श्रीवास्तव ने कहा कि विगत माह अक्टूबर से ही कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारियों द्वारा ब्लाक, तहसील व सभी विभागों में हड़ताल के समर्थन में बगैर किसी दबाव के स्वेच्छा से सहमति पत्र भरवाए जा रहें थे जिसमें आठों ब्लॉक, तीनो तहसील के अलावा प्रदेश और भारत सरकार के सभी विभागों के लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारियों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए सहमति पत्र पर मतपेटियों में गुप्त मतदान किया मतपेटियां लखनऊ जायेगी।
Vns
सभी जिलों की मतपेटियां एकत्रित होकर प्रांतीय नेतृत्व द्वारा हड़ताल का निर्णय कर शीघ्र घोषणा की जाएगी इस बार हड़ताल केन्द्र व राज्य सरकार के सभी शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी मिलकर एक साथ करेंगे। प्रेस वार्ता में जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद श्यामराज यादव व सुनील सिंह मण्डल सचिव नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने बताया कि पुरानी पेंशन ही बुढ़ापे के लाठी का सहारा था जिसके लिए आर पार की लड़ाई का बिगुल लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व कभी भी बज सकता है जिसमें भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का हर अधिकारी और कर्मचारी शिक्षक शामिल होगा। केन्द्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के सचिव सुभाष शाह ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है शीर्ष संगठन पदाधिकारियों द्वारा हड़ताल की घोषणा करते ही सारे कार्य ठप पड़ जायेंगे जिसके लिए पूर्णतया सरकार दोषी होगी।
Vns
इस अवसर पर शशिकान्त श्रीवास्तव, श्याम राज यादव,दिवाकर द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष, दीपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मण्डल मंत्री, सुरेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,दिनेश सिंह अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ सुनील सिंह, मण्डल सचिव नार्दन रेलवे मेंस यूनियन सुभाष शाह,मन्त्री केन्द्रीय कर्मचारी समन्वय समिति अमित श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, गीतांजलि राणा, सुधांशु सिंह, अतुल सिंह,मान सिंह, योगेश सिंह, बृजेश कुमार यादव,प्रणव कुमार मिश्र, कौशलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story