शाहजहांपुर में बस और कंटेनर की टक्कर में नौ यात्री घायल

WhatsApp Channel Join Now
शाहजहांपुर में बस और कंटेनर की टक्कर में नौ यात्री घायल


शाहजहांपुर में बस और कंटेनर की टक्कर में नौ यात्री घायल


शाहजहांपुर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद शाहजहांपुर में रविवार सुबह बस और कंटनेर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को खुटार सीएचसी पर भर्ती कराया।

खुटार थाना क्षेत्र में पूरनपुर रोड पर लौहंगापुर जंगल के पास हाईवे पर यात्रियों को लेकर जा रही एक बस और कंटेनर की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। घटना के बाद हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया। दुर्घटना और जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों का सीएचसी पहुंचाया। इसके बाद जाम खुलवाया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसे में नौ लोग घायल है। जिन लोगों का खुटार सीएचसी में इलाज चल रहा है उनमें नेपाल निवासी चन्दन सिंह (50), गनेश (50), पारू देवी (70), मीना कुमार थापा एडी (33), दीपेन्द्र सिंह (21), वीरेंद्र सिंह (26), नरेश, धनपहादुर हैं। वहीं मुरादाबाद निवासी मोहम्मद कैफ (22) इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल है। सभी का इलाज हो रहा है। घटना के संबंध में यात्रियों के परिवार को जानकारी दे गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story