9 मार्च को होगा सामूहिक विवाह समारोह, 555 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

9 मार्च को होगा सामूहिक विवाह समारोह, 555 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
WhatsApp Channel Join Now
9 मार्च को होगा सामूहिक विवाह समारोह, 555 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में












- मुरादाबाद के जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 01 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम 9 मार्च को होगा। इस कार्यक्रम में 555 जोड़ों का विवाह कराने के लिए संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

मुरादाबाद के जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने शुक्रवार को बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम 9 मार्च को महानगर में सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार में आयोजित होगा, इसमें नगर निगम, ब्लॉक और नगर पंचायत क्षेत्र की निर्धन कन्याओं के परिजनों ने पंजीकरण कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story