आईआईएमटी विश्वविद्यालय में नौ दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में नौ दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू
WhatsApp Channel Join Now
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में नौ दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू


मेरठ, 09 जनवरी (हि.स.)। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के बेसिक साइंस विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को नौ दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू हुआ। प्रोग्राम का शुभारंभ कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस की मुख्य वक्ता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के जन्तु विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. डॉ. नीलू जैन गुप्ता रहीं। विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. अतुल कुमार अग्रवाल ने प्रो. डॉ. नीलू जैन गुप्ता का स्वागत किया। उन्होंने ‘अनुसंधान में नवप्रवर्तन क्षमता निर्माण कैसे खोजें’ विषय पर व्याख्यान दिया। विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. अतुल कुमार अग्रवाल ने भी अपने प्रेरणादायी व्याख्यान के माध्यम से बहुत महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन समन्वयक डॉ. रेनू अग्रवाल ने किया। विभागाध्यक्ष विकास कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। डॉ. सुरभि आर्य एवं डॉ. रेनू अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम के आयोजन के लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल एवं कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने शुभकामनाएं दी।

विशेषज्ञ करेंगे अपने व्याख्यान प्रस्तुत

नौ दिवसीय कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के डॉ. एके जैन “स्वास्थ्य देखभाल में आईपीआर का प्रभाव’, सीसीएसयू मेरठ के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ‘पर्यावरण सुधार संबंधी मुद्दों को हल करने के लिए कमेो सेंसर का विकास’, आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के डॉ. भवानी शंकर ‘एफडीपी में मनोदैहिक कल्याण की भूमिका’, डॉ. मनोज कुमार सिंह ‘मानव मूल्य’, डॉ. नारायण दीक्षित तथा डॉ. मसूद असलम मानव संसाधन प्रबंधन एवं मानव संसाधन परिवर्तन तथा होटल उद्योग के नवाचार विषयों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story