उप्र: पूर्व मध्यमा में 87.42 प्रतिशत और उत्तर मध्यमा द्वितीय में 86.3 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण
लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने शनिवार को पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यम द्वितीय परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें पूर्व मध्यमा परीक्षा में 87.42 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें 10703 बालक एवं 3998 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। जबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय में 86.3 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद-2024 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाएं 15 फरवरी से एक मार्च के मध्य सम्पन्न हुई। इन परीक्षाओं के लिए 229 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए थे। इन परीक्षाओं का मूल्यांकन पांच से 14 मार्च के बीच मध्य सम्पन्न हुआ। शनिवार को शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं अध्यक्ष संस्कृत शिक्षा परिषद के प्रतिनिधि अजय कुमार द्विवेदी, अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) एवं सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा घोषित किया गया।
उन्होंने बताया कि पूर्व मध्यमा परीक्षा में कुल 18,746 संस्थागत परीक्षार्थी एवं 486 व्यक्तिगत कुल 19,232 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इसमें 16,360 संस्थागत एवं 456 व्यक्तिगत कुल 16816 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 14,396 संस्थागत तथा 305 व्यक्तिगत कुल 14701 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.99 एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.88 हैं। पूर्व मध्यमा के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.42 हैं। पूर्व मध्यमा की परीक्षा में 10703 बालक एवं 3998 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.11 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.25 हैं।
उत्तर मध्यमा द्वितीय परीक्षा में कुल 12302 संस्थागत परीक्षार्थी एवं 311 व्यक्तिगत कुल 12,613 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। 10930 संस्थागत एवं 279 व्यक्तिगत कुल 11209 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 9483 संस्थागत तथा 222 व्यक्तिगत कुल 9705 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.77 एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.17 हैं। उत्तर मध्यमा द्वितीय के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.63 हैं। उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षा में 7294 बालक एवं 2411 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.40 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.33 हैं।
उत्तर मध्यमा प्रथम परीक्षा में कुल 15,966 संस्थागत परीक्षार्थी एवं 549 व्यक्तिगत कुल 17637 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। 13,334 संस्थागत एवं 450 व्यक्तिगत कुल 13784 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 11492 संस्थागत तथा 381 व्यक्तिगत कुल 11873 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.43 एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.56 हैं। उत्तर मध्यमा प्रथम के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.40 हैं। उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षा में 8523 बालक एवं 3350 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.40 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.48 हैं।
पूर्व मध्यमा द्वितीय में 14076 प्रथम श्रेणी, 611 द्वितीय श्रेणी और 14 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। उत्तर मध्यमा द्वितीय में 4579 प्रथम श्रेणी, 4844 द्वितीय श्रेणी और 281 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।