रेलवे चेकिंग अभियान में 862 यात्रियों से वसूला 5 लाख 59 हजार जुर्माना
प्रयागराज, 02 जून (हि.स.)। प्रयागराज जंक्शन एवं छिंवकी स्टेशन पर शनिवार को देर रात तक चले चेकिंग अभियान में टीम की ओर से विभिन्न गाड़ियों में सघन जांच के दौरान कुल 862 यात्री अनधिकृत या अनियमित यात्रा करते या स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते पाए गये। जिनसे जुर्माने के रूप में 5 लाख, 59 हजार, 80 रुपये नियमानुसार जुर्माना वसूल किया गया।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए रविवार को बताया कि मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल हिमांशु बडोनी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के दिशा निर्देश में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबन्धक दिनेश कुमार के नेतृत्व में सुबह से ही दिन भर गाड़ियों एवं प्लेटफॉर्म पर सघन जांच करायी गयी। जिसमें स्टेशन के पर्यवेक्षक एवं टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल रहे।
पीआरओ ने बताया कि इस दौरान गाड़ियों के पैंट्री कार, स्टेशन की स्टालों को चेक किया गया। उपस्थित वेंडरों एवं प्रबंधकों-संचालकों को सफाई एवं सामानों की गुणवत्ता के प्रति तथा भीषण गर्मी में किसी विशेष स्थिति में प्राथमिक उपचार एवं यात्रियों की सहायता हेतु तत्पर रहने तथा रेलवे स्टाॅफ को सूचित करने के लिए काउंसिल किया गया। यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।