अमेठी पुलिस ने 13 लाख के 86 खोए मोबाइल लौटाए
अमेठी, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद अमेठी की सर्विलांस एवं स्वाट टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए विभिन्न कम्पनियों के 86 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे हैं। बरामद मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में सर्विलांस टीम एवं स्वाट टीम ने तकनीकी सहायता और लगातार प्रयासों के माध्यम से इन मोबाइल फोनों को खोज निकाला।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि ये मोबाइल फोन जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों पर नागरिकों द्वारा खोए थे। मोबाइल गुम होने की सूचना मिलने पर सर्विलांस सेल ने शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की और तकनीकी निगरानी के जरिए मोबाइल फोनों की लोकेशन ट्रेस की। शनिवार को पुलिस कार्यालय में सभी बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को विधिवत रूप से सुपुर्द किए गए।
मोबाइल वापस पाकर नागरिकों ने अमेठी पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस की कार्यशैली की सराहना की। बरामदगी करने वाली टीम में सर्विलांस सेल व स्वाट टीम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे, जिनकी मेहनत से यह अभियान सफल हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

