मुरादाबाद में 81690 छात्र-छात्राएं 110 परीक्षा केंद्रों पर देंगे हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा

मुरादाबाद में 81690 छात्र-छात्राएं 110 परीक्षा केंद्रों पर देंगे हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में 81690 छात्र-छात्राएं 110 परीक्षा केंद्रों पर देंगे हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा








- डीआईओएस ने कहा, मुरादाबाद में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई हैं

मुरादाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरुण कुमार दूबे ने बताया कि इस बार जनपद में 81690 छात्र-छात्राएं 110 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा देंगे।

डीआईओएस ने बताया कि मुरादाबाद में यूपी बोर्ड के परीक्षाओं की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। आपत्तियों के बाद परीक्षाओं के लिए काट छांटकर जिले में 110 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों में इंटर के 38918 और हाईस्कूल के 42772 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले के 118 केंद्रों में 8 को छांट दिया हैं और 110 केंद्रों की सूची जारी की गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। 22 फरवरी से हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story