800 छात्राओं ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में भर्ती के लिए दी प्रवेश परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
800 छात्राओं ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में भर्ती के लिए दी प्रवेश परीक्षा


800 छात्राओं ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में भर्ती के लिए दी प्रवेश परीक्षा


- एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट का बहुत महत्व : कैप्टन प्रोफेसर डॉ ममता सिंह

मुरादाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। केजीके महाविद्यालय लाइनपार मुरादाबाद में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें जिले भर से 800 छात्राएं सम्मिलित हुई। परीक्षा में छात्राओं को बहु वैकल्पिक प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र दिया गया।

एनसीसी कैप्टन प्रोफेसर डॉ ममता सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनसीसी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले भर से लगभग 800 छात्राओं ने भाग लिया। उन्हाेंने कहा कि एनसीसी के प्रति छात्राओं का रुझान निरंतर बढ़ता जा रहा है। क्योंकि एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट का बहुत महत्व होता है। सी सर्टिफिकेट परीक्षा में जो कैडेट्स अच्छी ग्रेडिंग से पास होते हैं, उनको आर्मी, पुलिस भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी लाभ मिलता है।

एनसीसी लिखित परीक्षा 9 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मुरादाबाद से नायब सूबेदार राजेन्द्र सिंह और हवलदार वी. पचेप्पन ने कराई। लिखित परीक्षा के बाद सभी छात्राओं का वजन और लम्बाई की माप हुई और फिजिकल फिटनेस के लिए 200 मीटर की रेस हुई। कैप्टन प्रो ममता सिंह ने कहा कि जल्दी ही लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। मैरिट के हिसाब से उपलब्ध सीटों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा आयोजन में तृतीय वर्ष की कैडेट्स उजाला, नेहा , स्वाति, उपासना, यशवी, मोनिका, सिंधु, अंशू, मनीषा आदि ने सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story