देश की 80 करोड़ आबादी गरीबी और भुखमरी से जूझ रही है : गोपाल राय

देश की 80 करोड़ आबादी गरीबी और भुखमरी से जूझ रही है : गोपाल राय
WhatsApp Channel Join Now
देश की 80 करोड़ आबादी गरीबी और भुखमरी से जूझ रही है : गोपाल राय


देश की 80 करोड़ आबादी गरीबी और भुखमरी से जूझ रही है : गोपाल राय


सुलतानपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 28वां वार्षिकोत्सव सामाजिक संस्था आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर के तिकोनिया पार्क में मनाया गया। जिसमें ठंड से बचने के लिए एक हजार गरीबों निराश्रितों को कंबल व जीवकोपार्जन हेतु 50 महिलाओं को सिलाई मशीन, स्कूल व कॉलेजों की जरूरत मंद गरीब 50 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीद खुदीराम बोस व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर छात्रा उर्वी सिंह ने मंगलवार को शहीद खुदीराम बोस के जीवन पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जहां एक तरफ पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं देश की 80 करोड़ आबादी गरीबी और भुखमरी से जूझ रही है। आजादी के 75 साल बाद आज भी लोगों को कंबल, सिलाई मशीन, व साइकिल बांटने की आवश्यकता पड़ रही है।

उन्होंने संस्था संस्थापक सांसद संजय सिंह के तिहाड़ जेल में होने पर कहा कि रात आई है तो अटल सत्य है, सवेरा जरुर होगा, हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है संघर्ष करने की जरूरत है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रख्यात समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमको समझने की जरूरत है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या क्यों की गई थी, क्योंकि वे देश को एक अच्छी नई दिशा देना चाहते थे, गांधी की हत्या एक विचारधारा ने की जो आज सोचने की जरूरत है।

सांसद संजय सिंह जेल में हैं, जेल में लड़ने वाला ही जाता है संजय सिंह जल्दी हम सब के बीच में आएंगे और उनके आने से देश में एक नया बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि आज भी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है बेरोजगारी की हालत यह है कि ग्रेजुएट लोग चपरासी बनने की लाइन में लगे है। मैं हुकूमत वालों से पूछना चाहता हूं कि 500 साल तक भगवान राम कहां थे, रामराज्य कैसे आएगा जिस देश में लोग कर्जदार, शिक्षित बेरोजगार, इंसान भुखमरी से मर रहे हैं रामराज्य कैसे होगा।

इसी क्रम में संस्था के संस्थापक सांसद संजय सिंह की पुत्री वर्तिका सिंह ने पिता द्वारा जेल से लिखे गए पत्र को पढ़कर लोगों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने सेवा के क्षेत्र में आजाद समाज सेवा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए जिले के अन्य सामाजिक संस्थाओं से अपील किया है कि वे भी अपने संस्था के माध्यम से गरीब व असहाय लोगों की मदद करते रहें, यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

वहीं संस्था के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों तथा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संभ्रांत लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वक्ता के रूप में पूर्व विधायक अनूप संडा, वरिष्ठ साहित्यकार कमलनयन पांडे, प्रो राधेश्याम सिंह, दिल्ली सरकार में विधायक संजीव झा, पवन शर्मा, अखिलेश पति त्रिपाठी, विधायक दिलीप पांडे, शाहनवाज कादरी, शशिप्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री डाक्टर संदीप शुक्ला सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी रविंद्र तिवारी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story