बरसठी में हुई हत्या के दौरान रोड जाम करने वाले 8 लोग गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
बरसठी में हुई हत्या के दौरान रोड जाम करने वाले 8 लोग गिरफ्तार


जौनपुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। बरसठी अन्तर्गत निगोह बाजार में पुलिस पर पथराव व रोड जाम करने वाले 8 और अभियुक्ताें को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है।

इस सम्बंध में रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के नेतृत में बरसठी निगोह बाजार में बीते दिनों हुई हत्या के मामले में रोड जाम व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पथराव, सरकारी वाहन तोड़फोड़ व लूटपाट करने वाले अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ताें के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त में क्रमशः दिनेश कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 राधेश्याम शुक्ला निवासी ग्राम मगरमू थाना बरसठी जौनपुर, अमन गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर, विक्रम कन्नौजिया पुत्र श्यामलाल कन्नौजिया निवासी ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर, जय प्रकाश यादव पुत्र स्व0 विजय बहादुर यादव निवासी ग्राम आदमपुर,राकेश कुमार यादव पुत्र शिवधन यादव निवासी ग्राम आदमपुर थाना बरसठी जौनपुर, आलोक कुमार साहू पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम निगोह थाना बरसठी, विन्दू देवी पत्नी सुरेन्द्र बहादुर यादव निवासी ग्राम निगोह थाना बरसठी, निर्मला देवी पत्नी लालमनि यादव निवासी ग्राम निगोह थाना बरसठी शामिल हैं।

इससे पूर्व भी पुलिस इस घटना में शामिल काफी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story