क्षय रोग खोजी अभियान : 8,14,833 लोगों की स्क्रीनिंग, 117 टीबी संक्रमित मिले

क्षय रोग खोजी अभियान : 8,14,833 लोगों की स्क्रीनिंग, 117 टीबी संक्रमित मिले
WhatsApp Channel Join Now
क्षय रोग खोजी अभियान : 8,14,833 लोगों की स्क्रीनिंग, 117 टीबी संक्रमित मिले










मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (हि.स.)। सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान की टीमें घर-घर जाकर लक्षणों के आधार पर संदिग्ध टीबी रोगियों की पहचान कर जांच कर रही है। उनके बलगम और एक्सरे से टीबी की पुष्टि होने पर 48 घंटे में रोगी के घर पर उपचार प्रदान कर रही हैं। अभियान में मंगलवार तक 8,14,833 लोगों की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें 117 टीबी संक्रमित मिले।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एन के कुरैचया ने बताया कि जिले में टीवी रोगी सक्रिय अभियान में लक्षणों के आधार पर 8,14,833 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 7177 संदिग्ध पाए। इसमें से 5813 लोगों का बलगम का टेस्ट किया गया, जिसमें 117 टीबी के मरीजों की पुष्टि हुई। इसमें 79 का उपचार उनके घर पर ही शुरू कर दिया गया है। बाकि को आगामी 48 घंटे के भीतर उपचार किया जाएगा।

डीपीसी डॉ. मुहम्मद जावेद ने बताया कि 335 टीमें लगाई गई है। जनपद के विभिन्न गांवों में पहुंच टीक लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। बैनर पोस्टर और होडिंग लगा कर टीबी के लक्षण लोगों को बताए जा रहे हैं ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही टीबी रोग की पहचान की जा सके। टीबी से ग्रस्त रोगी अन्य स्वस्थ लोगों में टीबी का जीवाणु न फैल सके। जो टीबी ग्रस्त हैं उनको उपचार सुगमता से उपलब्ध कराया जाए और पोलियो की तरह टीबी को भी जड़ से समाप्त किया का सके।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story