यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 7864 केन्द्र निर्धारित
प्रयागराज, 23 नवम्बर (हि.स.)। यूपी बोर्ड के वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षा के लिए कुल 7864 अनुमानित परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने गुरुवार को बताया कि गत वर्ष निर्धारित 8753 परीक्षा केन्द्रों के सापेक्ष इस वर्ष 889 केन्द्र कम बने हैं। परीक्षा केन्द्र कम बनने से परीक्षा केन्द्रों का प्रभावी अनुश्रवण हो सकेगा। अंत में उन्होंने बताया कि 7864 केन्द्रों में 1017 राजकीय विद्यालय, 3537 एडेड विद्यालय एवं 3310 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।