मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सौमित्र वन में लगाये गये 78 पौधे

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सौमित्र वन में लगाये गये 78 पौधे


मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सौमित्र वन में लगाये गये 78 पौधे


लखनऊ, 15 अगस्त(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित सौमित्र वन क्षेत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश सहित अधिकारियों ने 78 पौधे लगाये। स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर उन्होंने पीपल, जामुन, आम, अमलताश प्रजातियों के 78 पौधे रोपित कर खुशियां मनायी।

इससे पहले एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण भवन में ध्वजारोहण किया। प्रथमेश ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं, जो एक साथ यहां एकत्रित होकर आजादी का जश्न मना रहे है। महान विभूतियों की वजह से हमें स्वतंत्रता मिली, हमें उनके ही दिखाए मार्ग पर बढ़कर देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास करना है।

इस मौके पर सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम व अधीक्षण अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। एलडीए के सभी अधिकारी व कर्मचारी को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story