प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान में 771 पकड़े गये

प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान में 771 पकड़े गये
WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज जंक्शन पर टिकट चेकिंग अभियान में 771 पकड़े गये


प्रयागराज, 30 मई (हि.स.)। प्रयागराज जंक्शन और यहां से गुजरने वाली 12 गाड़ियों की सघन जांच में कुल 771 यात्रियों को पकड़ कर 5,39,020 रुपये जुर्माना स्वरूप राजस्व अर्जित किया गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने गुरूवार को देते हुए बताया कि प्रयागराज मंडल सभी यात्रियों को अच्छा भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।

इसी के तहत बुधवार की देर रात तक चले अभियान में 771 यात्रियों से 5,39,020 रुपये वसूल किए गए। इनमें से 333 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा में 3,09,700 रुपये, 434 यात्रियो को अनियमित यात्रा में 2,28,920 रुपये और स्टेशन परिसर में थूकने वाले 04 यात्रियों को पकड़ कर 400 रुपये वसूल किए गए।

पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज जंक्शन पर मण्डल टिकट निरीक्षक रेड, दिवाकर शुक्ला ने वाणिज्य विभाग की टीम एवं रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के साथ प्रयागराज जंक्शन पर सघन जांच की। उन्होंने कहा कि यात्री वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story