मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 751 जोड़ों ने लिए सात फेरे

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 751 जोड़ों ने लिए सात फेरे


बांदा, 05 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में समाज कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। जनपद के पं. जे.एन.पी.जी. कॉलेज बाँदा के ग्राउंड में गायत्री परिवार के पुरोहितों द्वारा वैदिक रीति-रिवाज व मंत्रोच्चार के साथ विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिले में कुल पांच स्थानों पर 751 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिनमें से 246 जोड़ियाँ पं. जे.एन.पी.जी. कॉलेज प्रांगण में विवाह बंधन में बंधीं।

कार्यक्रम में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष कलू सिंह राजपूत, एमएलसी प्रतिनिधि आलोक सिंह, जिलाधिकारी जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी वर्गों के जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह कराए गए। कार्यक्रम में 9 अल्पसंख्यक जोड़ों का निकाह भी परम्परागत तरीकों से सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह का उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों को हतोत्साहित करना है। सरकार द्वारा इस योजना में दिए जाने वाली धनराशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है, जिसमें से 60 हजार रुपये सीधे नवविवाहित बेटी के खाते में भेजे गए हैं। विवाह समारोह में भोजन, सामग्री, वस्त्र, उपहार आदि की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की गई।

जिलाधिकारी जे. रीभा ने कार्यक्रम में उपस्थित जोड़ों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत है, जिससे बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक सम्पन्न हो पाता है। अंत में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आयोजन से जुड़े कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पुष्पेंद्र, विभिन्न खंड विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह, सूचना विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। संचालन अर्चना भारती ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story