75 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बरेली, 15 दिसम्बर(हि.स.) । थाना शाही पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 75 लाख की अफीम के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। शाही थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा थाना शाही क्षेत्र के मढ़ी बहद ग्राम बसई में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी थाना मीरगंज के ग्राम बहरौली निवासी विपिन कुमार पुत्र नंदकिशोर दूसरा आरोपी मुनीश गंगवार पुत्र वीरेंद्र गंगवार के पास 750 ग्राम अफीम बरामद की गई।जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 75 लाख रुपए आंकी गई। आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी है थाना शाही में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।