गाजियाबाद में नमाज अदा करते वक्त हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत
गाजियाबाद, 02मई(हि.स.)। मुरादनगर की आदर्श कॉलोनी की छप्पर वाली मस्जिद में नमाज अदा करते समय एक 70 बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई। जिस वक्त बुजुर्ग की मौत हुई उस समय वह दुआ मांग रहे थे। बुजुर्ग की अचानक मौत का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि हाजी हनीफ बुधवार शाम को कॉलोनी की ही छप्पर वाली मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाजी हनीफ मस्जिद में अकेले बैठकर ही नमाज अदा कर रहे थे। इसी बीच बुजुर्ग अचानक पीछे को गिर गए। पीछे के गिरने के बाद मस्जिद परिसर में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग तुरंत उन्हें उठाकर स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरी घटना मस्जिद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। परिजनों का कहना है कि हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत हुई है। बुजुर्ग के परिजनों ने उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।