70 प्रतिशत हमारा, 30 प्रतिशत में बंटवारा : संजय निषाद
सुलतानपुर ,01 मई (हि.स.)। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा विपक्ष बिना दूल्हे की बारात है। विपक्ष ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा 70 प्रतिशत हमारा है 30 प्रतिशत में भी बंटवारा है।
मेनका संजय गाँधी के नामांकन के बाद उनके समर्थन मे बुधवार को एक जनसभा को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कमल की सरकार ने हमारा सम्मान व सुरक्षा मुकम्मल किया है। उन्होंने राम को पार लगाने वाले निषादों से आवाह्न करते हुए कहा कि जय निषादराज जय श्रीराम का नारा घर-घर तक पहुंचाइये।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।