परिजनों के साथ गोमती नदी में स्नान कर रही बच्ची डूबी

WhatsApp Channel Join Now
परिजनों के साथ गोमती नदी में स्नान कर रही बच्ची डूबी


लखीमपुर खीरी, 04 अगस्त (हि.स.)। अमावस्या पर्व पर गोमती नदी में स्नान करने आए विनय वर्मा की सात वर्षीय पुत्री रविवार की सुबह डूब गई। सूचना के बाद गोताखोरों ने तलाश की, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका।

मिली जानकारी के अनुसार मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मगही निवासी विनय वर्मा रविवार को अमावस्या के पर्व पर अपनी पुत्री उन्नति (7) व अन्य के साथ गोला गोकर्णनाथ के ग्राम सैदपुर में टेढ़े नाथ धाम गए थे, जहां पर गोमती नदी में सुबह वह अपने परिजनों के साथ स्नान करने लगे, इसी दौरान उन्नति नदी के बहाव में बह गई। सुरक्षा के लिए तैनात किए गए करीब 20 गोताखोरों द्वारा तलाश की गई, परंतु बच्ची का पता नहीं चल सका।

उप जिलाधिकारी गोला के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौके पर जाकर गोताखोरों की मदद से बच्ची को तलाश करवाने के निर्देश दिए, परंतु खबर लिखे जाने तक बच्ची का पता नहीं लगा है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story