सात मार्च से महसी रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी अमरनाथ, राप्ती गंगा और सद्भावना एक्सप्रेस
मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। बिहार के महसी रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेन अमरनाथ एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस और सद्भावना एक्सप्रेस को सात मार्च से ठहराव दिया जाएगा । इन ट्रेनों के लिए यात्री लंबे समय से रेलवे बोर्ड से मांग कर रहे थे।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या (15653) व (15654) गाजीपुर-जम्मूतवी-गाजीपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, (15001) एवं (15002) मुजफ्फरपुर- देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस और (14015) और (14016) रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस सात मार्च से बिहार के मेहसी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव अप एंड डाउन दोनों दिशाओं में दिया जाएगा। मुरादाबाद रेल मंडल से सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।