कानपुर में कड़ी निगरानी के बीच 69 परीक्षा केन्द्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में कड़ी निगरानी के बीच 69 परीक्षा केन्द्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा


कानपुर, 18 अगस्त(हि.स.)। पुलिस प्रशासन के लिए 23 अगस्त से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन एवं सुरक्षित ठंग को सकुशल सम्पन्न कराने की एक बड़ी चुनौती है। उप्र सरकार का कड़ा निर्देश है कि कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कानपुर महानगर में कुल 69 परीक्षा केद्रों बनाए गये और लगभग ढाई लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्द्र का कहना है कि 23 अगस्त शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया गया। परीक्षा के मद्देनजर पहले से और कड़ी सुरक्षा में परीक्षा कराने के लिए तीन लेयर की योजना तैयार की गई है। यह परीक्षा 31 अगस्त को समाप्त होगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को 15 मिनट के पहले परीक्षा केन्द्र के अन्दर पहुंच जाना है।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त पुलिस भर्ती परीक्षा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के बावजूद पेपर आउट होने की वजह से इसे निरस्त कर दिया गया था। प्रदेश सरकार के निर्देश पर इसे पुन: कराने की तैयारी तेज कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / दीपक वरुण / रामबहादुर पाल / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story