पैंसठ वर्षीया वृद्धा ने फांसी लगाकर दी जान
जालौन, 20 अक्टूबर (हि.स.)। ग्राम प्रतापपुरा निवासी 65 वर्षीया सुमन ने रविवार की भोर घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब परिजन उसे देखने गए तो उसे फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पुत्र चंद्रशेखर ने बताया कि शनिवार को गांव के ही पप्पू व सूरज प्रसाद ने उसे धमकाया था कि सड़क किनारे वाला खेत वह उन्हें बेंच दे नहीं तो अच्छा नहीं होगा। इसके बाद शाम को दोनों लोगों ने सुमन को घर बुलाया और धमकी दी कि अगर वह सड़क किनारे वाले खेत को उन्हें नहीं बेचेगी तो वह उसके पुत्र के साथ अनहोनी घटना को अंजाम दे देंगे। इससे वृद्धा परेशान हो गई और घर पहुंचते ही उसने बगैर किसी को कुछ बताए रात में खाना भी नहीं खाया और खुदकुशी कर ली।
सीओ शैलेंद्र वाजपेयी ने कहा कि अभी मामले की जानकारी नहीं है। अगर शिकायती पत्र मिलता है तो जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।