आरओ-एआरओ की परीक्षा में 64 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
प्रयागराज, 11 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा रविवार को समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा 2023 सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा में लगभग 64 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा प्रदेश के 58 जनपदों के 2387 परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में हुई। प्रथम सत्र 9.30 से 11.30 बजे तक तथा द्वितीय सत्र 2.30 से 3.30 बजे तक आयोजित करायी गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 10,76,004 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।