लखनऊ विवि में इंटर कालेजिएट क्लाइंट काउंसलिंग प्रतियोगिता में 64 कालेजों ने लिया हिस्सा
लखनऊ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेजिएट क्लाइंट काउन्सलिंग प्रतियोगिता की शुरूआत विधि संकाय के जूरिस हॉल में हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के 64 कालेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों में गजब का उत्साह था। फाइनल प्रतियोगिता 29 अक्टूबर को होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ बंशीधर सिंह द्वारा की गई। प्रशांत सिंह अटल मुख्य स्थाई अधिवक्ता (प्रथम) उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विनोद कुमार सिंह रजिस्ट्रार लखनऊ विश्वविद्यालय एवं रजनीश अरोड़ा डायरेक्टर इण्डियन फ़ोरेन लैंग्वेज सेंट्रल यूनिवर्सिटी विशिष्ट अतिथिगण के रूप में उपस्थित रहे। आलोक कुमार यादव एसोसियेट प्रोफ़ेसर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोबोनो के फ़ैकल्टी कॉर्डिनेटर के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कुलग़ीत से की गई। प्रोफ़ेसर बीडी सिंह ने क्लाइंट काउन्सलिंग की उपयोगिता तथा प्रतियोगिता से संबंधित कीमती सुझाव दिये। मुख्य स्थायी अधिवक्ता प्रशान्त सिंह अटल ने अधिवक्ता जीवन के व्यावहारिक पहलुओं पर रोशनी डालते हुए इतिहास से जुड़े तथ्यों को सामने रखा और वकालत पेशे की पवित्रता को बताया। डॉ. विनोद कुमार सिंह रजिस्ट्रार लखनऊ विश्वविद्यालय ने विद्यार्थी जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को बताया और विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता एवं ध्यान का महत्व बताया। रजनीश अरोड़ा डायरेक्टर इण्डियन फ़ोरेन लैंग्वेज सेंट्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ ने लीगल फ़ील्ड में कम्यूनिकेशन के महत्व को बताया। अलोक कुमार यादव एसोसियेट प्रोफ़ेसर लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सभी आयोजक संस्थाओं के बच्चों को तथा अतिथिगण को शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों की 64 टीमों ने भाग लिया। छात्रों में प्रतियोगिता के प्रति जज्बा देखने लायक़ था। प्रतियोगिता का क्वार्टर फ़ाइनल एवं सेमीफ़ाइनल राउंड 28 अक्टूबर को आयोजित होगा। फ़ाइनल राउण्ड 29 अक्टूबर को आयोजित होगा। ए डी एल एस की प्रेसिडेंट आरज़ू नायब ने प्रतियोगिता को सफल बनाने का सभी को धन्यवाद देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।