लोस चुनाव : यूपी की 14 सीटों में से लखनऊ में सबसे कम 52.23 प्रतिशत मतदान

लोस चुनाव : यूपी की 14 सीटों में से लखनऊ में सबसे कम 52.23 प्रतिशत मतदान
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : यूपी की 14 सीटों में से लखनऊ में सबसे कम 52.23 प्रतिशत मतदान


लखनऊ, 20 मई(हि.स.)। लोकसभा के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों में लखनऊ लोकसभा सीट पर सबसे कम 52.23 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि लखनऊ जनपद की दूसरी सीट मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में 62.72 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान पोस्टल बैलेट से भी मतदान हुए, जिसमें मोहनलालगंज लोकसभा में 3653 और लखनऊ लोकसभा में 5511 मतों को पोस्टल के माध्यम से डाला गया।

लोकसभा क्षेत्र लखनऊ में आने वाले पांच विधानसभाओं में लखनऊ पश्चिम विधानसभा में सबसे अच्छा मतदान हुआ। लखनऊ पश्चिम विधानसभा में 54.23 प्रतिशत मतदान से मतदाताओं को खासा उत्साह का पता चला। इसके बाद लखनऊ मध्य विधानसभा में 52.42 प्रतिशत मतदान पड़ा। लखनऊ पूर्व विधानसभा में 52.24 प्रतिशत ही मतदान हो सका।

लखनऊ में लखनऊ उत्तर और लखनऊ कैण्ट में मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में नये मतदाता बनाने और फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने में निर्वाचन की टीमों ने मेहनत की थी। लखनऊ उत्तर में 51.48 प्रतिशत और लखनऊ कैंट क्षेत्र में 49.28 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकसभा मोहनलालगंज में सिधौली विधानसभा क्षेत्र से 66.49 प्रतिशत, मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र से 63.90 प्रतिशत, बीकेटी विधानसभा क्षेत्र से 65.68 प्रतिशत, सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से 54.44 प्रतिशत और मोहनलालगंज विधानसभा से 66.30 प्रतिशत मतदान हुए। इस प्रकार मोहनलालगंज लोकसभा में कुल मतदान 62.53 प्रतिशत हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story