रक्तदान शिविर में 60 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
फिरोजाबाद, 19 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर के सेवा विभाग द्वारा संघ के द्वितीय सरसंचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर (गुरुजी) के जन्मदिवस के उपलक्ष में सोमवार को संघ कार्यालय चंद्र भवन जलेसर रोड पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 60 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बलवीर सिंह, चंद्रनगर महानगर के संघचालक प्रदीप, विभाग सह संपर्कप्रमुख डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ महेश चंद्र गुप्ता आदि ने किया। शिविर का आयोजन ट्रॉमा ब्लड बैंक सेवार्थ संस्थान एवम ग्लोबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह गौरव, महानगर प्रचार प्रमुख ललित मोहन सक्सेना, केशव भाग के कार्यवाह रोहित, केशव नगर कार्यवाह विनोद गुप्ता सहित दर्जनों दायित्ववान स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।