हमीरपुर-महोबा सीट पर 44 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच 60 फीसदी पड़े वोट
-तेज धूप और लू के कारण पिछले रेकार्ड को नहीं छू पाया मतदान
हमीरपुर, 20 मई (हि.स.)। हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र में सोमवार को 44 डिग्री सेल्सियस के तापमान केबीच साठ फीसदी से अधिक मतदाताओं ने पोलिंग बूथों पर पहुंचकर मतदान किया। हालांकि दोपहर बाद पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर बाद फिर बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लग गई फिर भी इस बार का मतदान पिछले लोकसभा चुनाव के मतदान के रेकार्ड को टच भी नहीं कर पाया।
बुंदेलखंड की लोकसभा-47 सीट के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हुआ। सुबह नौ बजे तक 13 फीसदी से ज्यादा मत पड़ गए जबकि ग्यारह बजे तक 28.,24 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक संसदीय क्षेत्र में मतदान ने रफ्तार पकड़ी जिससे मतदान का आंकड़ा 40.71 फीसदी पार हो गया। तपती धूप के कारण मतदान में कमी आई जिससे तीन बजे तक 48.87 फीसदी वोट पड़े। शाम पांच बजे तक यहां संसदीय सीट के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 57.83 फीसदी वोट पड़े जबकि शाम छह बजे तक मतदान का आंकड़ा 60.36 फीसदी हो गया। हमीरपुर जिले के राठ विधानसभा क्षेत्र में 63 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में 57.72 फीसदी ही हुआ।
सत्रहवीं लोकसभचुनाव के मतदान के नहीं टूट पाए रेकार्ड
अठारहवीं लोकसभा चुनाव के मतदान का आंकड़ा 60.36 फीसदी ही रहा। जो पिछले लोकसभा चुनाव के मतदान के रेकार्ड को भी टच नहीं कर सका। जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय ने बताया कि संसदीय सीट के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 61.07 फीसदी मतदान हुआ वहीं राठ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 63.23, महोबा विधानसभा क्षेत्र में ६०.२९, चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 59.77 व तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 57.72 फीसदी मतदान हुआ। सुबह से लेकर शाम छह बजे तक चले मतदान में 60.36 फीसदी वोट पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।