: 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी बना हैवान

: 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी बना हैवान
WhatsApp Channel Join Now
: 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी बना हैवान


वाराणसी,02 मई (हि.स.)। फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक की वहशी घिनौनी करतूत से मानवता शर्मसार हो गई। वहशी ने हैंडपम्प पर पानी पी रही पड़ोस की 06 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और मौके से भाग निकला। खून से लथपथ बेहोश मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत बिगड़ती देख बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भिजवाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

मासूम बच्ची अपने घर के बरामदे में बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ सोई थी। उसके पिता घर के दूसरे कमरे में अन्य परिजनों के साथ सो रहे थे। देर रात मासूम बच्ची प्यास लगने पर घर के पास स्थित हैंडपंप पर पानी पी रही थी। इसी दौरान पड़ोस का ही एक युवक वहां आया और मासूम का मुंह दबा उठाकर गांव के बाहर एक तालाब के पास ले गया। वहां मासूम के साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में बच्ची को उसके घर के पास छोड़ कर भाग निकला। भोर में मासूम को होश आया तो वह धीरे धीरे चलकर घर आई और अपनी दादी को जगाकर रोने लगी। मासूम के रक्तस्राव को देखकर परिजन बिलख पड़े। बच्ची के पिता ने पुलिस को सूचना दी। क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने मासूम को इलाज के लिए कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय भेजा। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को बीएचयू रेफर कर दिया गया। मौके पर फूलपुर पुलिस के साथ एसीपी प्रतीक कुमार ने फोरेंसिक टीम, खोजी कुतिया के साथ छानबीन की। पुलिस ने गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भीकी। घटना से मासूम बच्ची के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story