छठ पर्व पर महिलाओं और उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की 6 टीम मुस्तैद

छठ पर्व पर महिलाओं और उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की 6 टीम मुस्तैद
WhatsApp Channel Join Now
छठ पर्व पर महिलाओं और उनके परिजनों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की 6 टीम मुस्तैद


-गंगाघाटों पर जवानों ने सुरक्षा का दायित्व संभाला, सुरक्षा उपकरणों और वाटर एम्बुलेंस से लैस हैं जवान

वाराणसी, 18 नवंबर (हि.स.)। लोकआस्था के महापर्व डाला छठ पर योगी सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की गई है। गंगा घाट पर किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सारी व्यवस्था कर ली गई है। सुरक्षा व चिकित्सा को लेकर भी सरकार संजीदा है। गंगा तट, शहर के कुंड व तालाब में छठ मनाने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं। पर्व पर एनडीआरएफ की 6 टीम वाराणसी और 2 टीम चंदौली में सभी जरूरी सुरक्षा उपकरणों और वाटर एम्बुलेंस के साथ गंगा में तैनात की गई है।

11वीं बटालियन एनडीआरएफ उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और चिकित्सा का दायित्व संभालने के लिए बटालियन गंगा नदी के घाटों पर तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि वाराणसी के गंगा नदी में 6 टीम तैनात की गई है। प्रत्येक टीम में 25 से 30 जवान तैनात हैं। एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों को वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइवर्स, डीप डाइविंग सूट, लाइफ जैकेट, ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ सभी प्रमुख घाटों पर तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के बचावकर्मी रेस्क्यू मोटर बोट एवं वाटर एम्बुलेंस के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा लिए गंगा में लगातार पेट्रोलिंग भी करते रहेंगे। सभी बोट पर एमएफआर (मेडिकल फर्स्ट ऐड एंड रिस्पांस) के प्रशिक्षित जवान भी होंगे।

-बीएलडब्ल्यू में भी रहेगी सुरक्षा

वाराणसी के बीएलडब्ल्यू में सूर्य सरोवर में भी काफी संख्या में छठ व्रती जुटते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यहां भी एनडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी। इसके अलावा पड़ोस के जिले चंदौली में भी 11वीं बटालियन एनडीआरएफ की 2 टीमें तैनात की गई हैं। वही आसपास के क्षेत्रों के लिए आपातकाल के लिए भी वाहिनी मुख्यालय में एनडीआरएफ के जवान 24x7 मुस्तैद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story