छह माह से वेतन रुकने पर शिक्षक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांगी इच्छा मृत्यु

छह माह से वेतन रुकने पर शिक्षक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांगी इच्छा मृत्यु
WhatsApp Channel Join Now
छह माह से वेतन रुकने पर शिक्षक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांगी इच्छा मृत्यु










मुरादाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। छह माह से वेतन रुकने से क्षुब्ध शिक्षक ने बुधवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु मांगी है। आरोप है कि आईजीआरएस के माध्यम से प्रार्थनापत्र देने के बावजूद जिला प्रशासन ने उसके प्रार्थनापत्र पर विचार नहीं किया।

थाना कटघर निवासी आलोक कुमार मिश्र ऋषिकुल ब्रम्हचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय के प्रवक्ता हैं। आरोप है कि असत्य घटना को दिखाकर फर्जी तथ्यों के आधार पर उनके साथ गरिमा मिश्रा पत्नी आलोक मिश्र और आशीष पांडेय के खिलाफ कुछ लोगों ने अवैध उगाही का मुकदमा दर्ज कराया था। न्याय पूर्ण सुनवाई नहीं होने के कारण अध्यापकों को जेल में रहना पड़ा। अदालत से कोई दोष सिद्ध नहीं है। इस मामले में आईजीआरएस पर शिकायत की गई।

उसका डीएम और मंडलायुक्त को पत्र भेजा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। छह माह से अधिक वेतन रुकने के कारण परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया। इसी कारण उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर परिवार सहित इच्छा मुत्यु की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story