छह मार्च को विधानसभा समिति के समक्ष पेश होंगे सीडीओ, डीडीओ सहित अन्य अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
छह मार्च को विधानसभा समिति के समक्ष पेश होंगे सीडीओ, डीडीओ सहित अन्य अधिकारी


मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित विकास भवन के अन्य अधिकारी 6 मार्च को लखनऊ में विधानसभा की ऑडिट समिति के समक्ष पेश होंगे। इस दौरान यह अधिकारी विधानसभा समिति के समक्ष वर्ष 2017-18 के विकास कार्यों के संबंध में जानकारी देंगे।

जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा ने मंगलवार को बताया कि विधानसभा की समिति ने वर्ष 2017-18 में हुए विकास कार्यों के मामलों में जवाब मांगा है। इस संबंध में सभी बिंदुवार जानकारी एकत्रित कर ली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story