6 एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
मुरादाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु 6 एक्सप्रेस रेल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 14207 मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 10 से 21 अगस्त के बीच एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 14208 दिल्ली-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में 13 से 24 अगस्त के बीच, ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस में 12 से 23 अगस्त के बीच, 14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 11 से 22 अगस्त के बीच, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस में 8 अगस्त से 30 सितम्बर के बीच 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में 9 अगस्त से 1 अक्टूबर के बीच एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।